Ek Gaadi Idhar Se
एक गाड़ी इधर से हमारी चली
एक गाड़ी उधर से तुम्हारी चली
एक गाड़ी इधर से हमारी चली
एक गाड़ी उधर से तुम्हारी चली
टकरई तो जालिम ये दुनिया हसी और कहने लगी
क्या
दिलो के टकरा जाने को मोहब्बत कहते है लाला
दिलो के टकरा जाने को मोहब्बत कहते है लाला
मोहब्बत कहते है लाला
मोहब्बत कहते है लाला
दिलो के टकरा जाने को मोहब्बत कहते है लाला (दिलो के टकरा जाने को मोहब्बत कहते है लाला)
बड़े बन ठन के हम नीलके बड़े सज धज के वो निकले
बड़े बन ठन के हम निकले बड़े सज धज के वो निकले
नजर के ब्रांड पालम पर कुछ वो फैसले कुछ हम फिसले
नजर के ब्रांड पालम पर कुछ वो फैसले कुछ हम फिसले
हुई टक्कर आपस में तो बोले देखने वाले
की बोले सू थयु हो काई झाला
दिलो के टकरा जाने को मोहब्बत कहते है लाला
दिलो के टकरा जाने को मोहब्बत कहते है लाला
अजब गाड़ी है ये बाबू अजब इसका चलाना है
अजब गाड़ी है ये बाबू अजब इसका चलाना है
काफ़िर जोकि आ बैठी कही उसको दीवाना है
काफ़िर जोकि आ बैठी कही उसको दीवाना है
न पटरी है न स्टेशन है जहां टकराये वह जंगल है
न ड्राइवर है न कार्ड है न बाबू है टिकट वाला
दिलो के टकरा जाने को मोहब्बत कहते है लाला
दिलो के टकरा जाने को मोहब्बत कहते है लाला
अरे ओ देखने वाला न जिसको तैर कर देखा
अरे ओ देखने वाला न जिसको तैर कर देखा
ये गाड़ी चल पड़ी देखो देखो इधर देखो इधर देखो
यहाँ सिटी नहीं बजती यहाँ झण्डी नहीं हिलती
वही रुक जाता है इंजन जहा दाल में काला
दिलो के टकरा जाने को मोहब्बत कहते है लाला (दिलो के टकरा जाने को मोहब्बत कहते है लाला)
आह आ आ आ आ आह आ आ आ आ
दिलो के टकरा जाने को मोहब्बत कहते है लाला (दिलो के टकरा जाने को मोहब्बत कहते है लाला)
मोहब्बत कहते है लाला
मोहब्बत कहते है लाला