Ek Ek Hain Sab Hindustani
एक है सब हिंदुस्तानी
एक है सब हिंदुस्तानी
जो दो समझे जो दो समझे
उसकी है ये नादानी दो
हम सबके दो हाथ है
हाथ है अपने साथ तो
सारे साथ है तिन
आगे नंबर तीन है
झूट बड़ा बदसूरत है
और सच बड़ा हसीं है
चार चार दिशाओं में सब था
चार दिशाओं में सब था
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण
उनके नाम एक दो तीन चार
चार के आगे पाँच है
फूलो में खुशबु है
आग में क्या है आंच है
छे का रूप निराला है
ऐसा जैसा दरवाजे का ताला है
सात सुर है सात गीतार में
सा रे गा मा पा धा नि
सा प मा नी सा रे गा
सूर है सात गीतार में
सात अचम्बे है
सारे संसार में
आठ आठ बजे है सुन आगे
वो अच्छा जो जल्दी
सोएं और जल्दी जागे
नंबर नो का है कहना
नंबर नो का है कहना
पास भलो के दूर
बुरो से तुम रहना
दस बस बस करो अब सो जाओ
बस करो अब सो जाओ
मीठे मीठे सपनो
में तुम खो जाओ
एक है सब हिंदुस्तानी
ह्म्म्म्म ह्म्म्म्म ह्म्म्म्म ह्म्म्म्म ह्म्म्म्म ह्म्म्म्म ह्म्म्म्म