Duniya Mein Mohabbat Walon Ki

Ravi, Shakeel Badayuni

दुनिया में मोहब्बत वालों की
तकदीर बदलती रहती है
दुनिया में मोहब्बत वालों की
तकदीर बदलती रहती है
शीशा तो वही रहता है मगर
तस्वीर बदलती रहती है
दुनिया में मोहब्बत वालों की

खोए थे खुशी के खवाब में हम
जब आँख खुली कुछ भी न रहा
जब आँख खुली कुछ भी न रहा
उल्फत के सुनहरे ख्वाबों की
ताबीर बदलती रहती है
शीशा तो वही रहता है मगर
तस्वीर बदलती रहती है
दुनिया में मोहब्बत वालों की

दुनिया है यह वह दुनिया जिस में
एक दर्द मिटे एक दर्द मिले
एक दर्द मिटे एक दर्द मिले
क़ैदी तो वही रहता है मगर
ज़ंजीर बदलती रहती है
शीशा तो वही रहता है मगर
तस्वीर बदलती रहती है
दुनिया में मोहब्बत वालों की

हम तो यह दुआएं करते थे
आबाद रहे दुनिया अपनी
आबाद रहे दुनिया अपनी
लेकिन यह हमें मालूम न था
तासीर बदलती रहती है
शीशा तो वही रहता है मगर
तस्वीर बदलती रहती है
दुनिया में मोहब्बत वालों की
तकदीर बदलती रहती है
दुनिया में मोहब्बत वालों की

Curiosità sulla canzone Duniya Mein Mohabbat Walon Ki di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Duniya Mein Mohabbat Walon Ki” di di Asha Bhosle?
La canzone “Duniya Mein Mohabbat Walon Ki” di di Asha Bhosle è stata composta da Ravi, Shakeel Badayuni.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock