Duniya Main Sabse [Karobaar]
दुनिया में सबसे
जो गहरा नशा है
ऐसा नशा जो कभी
नही उतरा है
क्या है वो नशा
है उसी को पता
जिसे प्यार हुआ है
प्यार सांसो में आँधी है
प्यार धड़कन में ट्यूफा है
प्यार आँखो की मस्ती
प्यार मिलने का अरमान
प्यार सांसो में आँधी है
प्यार धड़कन में ट्यूफा है
प्यार आँखो की मस्ती
प्यार मिलने का अरमान
दुनिया में सबसे
जो गहरा नशा है
ऐसा नशा जो
कभी नही उतरा है
क्या है वो नशा
है उसी को पता
जिसे प्यार हुआ है
प्यार शोला जहा जाए
तंन जलाए मान जलाए
प्यार जलवा जिंदगी का
नही चूपता जो छुपाए
दुनिया में सबसे
जो गहरा नशा है
ऐसा नशा जो
कभी नही उतरा है
क्या है वो नशा
है उसी को पता
जिसे प्यार हुआ है
प्यार रहो का साथी
प्यार मंज़िल का तारा
प्यार की प्यारी खुशिया
प्यार का गुम भी प्यारा
प्यार रहो का साथी
प्यार मंज़िल का तारा
प्यार की प्यारी खुशिया
प्यार का गुम भी प्यारा
तुम भी शराबी
और वो भी शराबी
एक है तुम
दोनो की खराबी
तुमने कहा है
ये प्यार नशा
नही सच ये ज़रा भी
प्यार में कोई जीते
प्यार में कोई हारे
प्यार है दिल की बाजी
प्यार को समझो प्यारे
प्यार में कोई जीते
प्यार में कोई हारे
प्यार है दिल की बाजी
प्यार को समझो प्यारे
प्यार चाहे तो हासाए
प्यार चाहे तो रुलाए
प्यार क्या है बोलो तुम्हे
कैसे कोई समझाए
दुनिया में सबसे
जो गहरा नशा है
ऐसा नशा जो
कभी नही उतरा है
क्या है वो नशा
है उसी को पता
जिसे प्यार हुआ है
प्यार होता है बाज़ी
प्यार से अब क्या डरना
प्यार में जो जिंदा है
प्यार में उनको मारना
प्यार में कोई जीते
प्यार में कोई हारे
प्यार है दिल की बाजी
प्यार को समझो प्यारे
प्यार होता है बाज़ी
प्यार से अब क्या डरना
प्यार में जो जिंदा है
प्यार में उनको मारना