Dil Mera Le Liya
ले लिया दिल मेरा ले लिया ओ
ठंडी हवाओ मे घटाओ मे नशा
ऐसे मे आँखे ना चुराओ दिलरुबा
ले लिया दिल मेरा ले लिया ओ
बेइरादा नज़र तुमसे टकरा गयी
दिल धड़कने लगा मैं तो शरमा गयी
बेइरादा नज़र तुमसे टकरा गयी
दिल धड़कने लगा मैं तो शरमा गयी
कैसी उलझी सी हैं मीठी मीठी बेकरारी
पहली मुलाकात मे मैं हो गयी तुम्हारी
ये राहे मुस्काराए ये सुनाए फ़ैसला
ले लिया दिल मेरा ले लिया ओ
खिल रहा दिल मेरा जिस तरह गुलसिता
अब गिराए जादू प्यार की बिजलिया
खिल रहा दिल मेरा जिस तरह गुलसिता
अब गिराए जादू प्यार की बिजलिया
देखो जी खुशी से मैं दीवानी होके निकली
बाहो मे उड़ूँगी ऐसे जैसे उड़े तितली
इशारा ही इशारो मे बहारो ने कहा
ले लिया दिल मेरा ओ ले लिया ओ
ठंडी हवाओ मे घटाओ मे नशा
ऐसे मे आँखे ना चुराओ दिलरुबा
ले लिया दिल मेरा ले लिया