Dekho Bijli Dole Bin Badal Ki
देखो बिजली डोले बिन बादल की
देखो बिजली डोले बिन बादल की
चम चम चमके माथे की बिंदिया
छनन छनन धुन पायल की
देखो बिजली डोले बिन बादल की
देखो बिजली डोले
रंग रुपहला जलवे सुनहरे
रंग रुपहला जलवे सुनहरे
ठहरे तोह कैसे पग नहीं ठहरे
झलक दिखाते हुए कई बलखाये
डरे नजर हल्की हल्की
देखो बिजली डोले बिन बादल की
देखो बिजली डोले
गिरती सम्भालती चली मतवारी
गिरती सम्भालती चली मतवारी
हंस के उछल पडी जैसे चिनगारी
गिरी कब दिल पे गयी कब दिल से
दुनिया रही रे अंखिया मल्टी
देखो बिजली डोले बिन बादल की
देखो बिजली डोले बिन बादल की
चम चम चमके माथे की बिंदिया
छनन छनन धुन पायल की
देखो बिजली डोले बिन बादल की
देखो बिजली डोले