Choli Bheegi Lat Bheegi
हम्म हम्म हम्म हा हा हा
हा हा हा हा हा हा
चोली भीगी लट भीगी
भीगा यह बदन
क्या होगा ऐसे में जो
आ जाए सजन
चोली भीगी लट भीगी
भीगा यह बदन
क्या होगा ऐसे में जो
आ जाए सजन
चोली भीगी
मैं तो शर्मा जाउंगी
मैं तो घबरा जाऊंगी
मैं तो शर्मा जाउंगी
मैं तो घबरा जाऊंगी
क्यों मेरी यह हालत है
कैसे यह समझाउंगी
थर थर थर थर कांपेगा
थर थर थर थर कांपेगा
चांदी का बदन
क्या होगा क्या होगा ऐसे
में जो आ जाएँ सजन
चोली भीगी लट भीगी
भीगा यह बदन
क्या होगा ऐसे में जो आ
जाएँ सजन चोली भीगी
चुपके चुपके राह तकू
चोरी चोरी आह भरु
चुपके चुपके राह तकू
चोरी चोरी आह भरु
मन ही मन में यह सोचु
कैसे उन को प्यार करूं
कितनी प्यारी प्यारी है
उन की यह लगन
क्या होगा हम्म हम्म हम्म
क्या होगा ऐसे में
जो आ जाए सजन
चोली भीगी लट भीगी
भीगा यह बदन
क्या होगा ऐसे में जो
आ जाए सजन चोली भीगी
आज की रुत मस्तानी भी
मेरी शौख जवानी भी
दो साँसों की खुश्बू से
ठंडा ठंडा पानी भी
महका होगा जैसे के
महका होगा जैसे के
फूलों का चमन क्या होगा
क्या होगा ऐसे में
जो आ जाए साजन
चोली भीगी लट भीगी
भीगा यह बदन
क्या होगा ऐसे में जो आ जाए सजन
चोली भीगी हाय