Chand Nikla Bhi Nahin Aur

JAIKSHAN SHANKAR, RAJINDER KRISHAN

चाँद निकला भी नही
और चाँदनी है सामने
चाँद निकला भी नही
और चाँदनी है सामने
मई गिरा मई गिरा हाए
कोई आए मुझको थमने
चाँद निकला भी नही
और चाँदनी है सामने

आज यहा कल जाने कहा
चाँद बड़ा हरजाई
फिर भी पगले पंछी ने
चाँद से प्रीत लगाई है
हाए चाँद से प्रीत लगाई है
चाँद निकला भी नही
और चाँदनी है सामने
मई गिरा मई गिरा हाए
कोई आए मुझको थमने
चाँद निकला भी नही
और चाँदनी है सामने

तुम जो बनो एक सम्मा
मई परवाना बन जाो
एक इशारा तुम कर दो
मई दीवाना बन जाो
मई दीवाना बन जाो
चाँद निकला भी नही
और चाँदनी है सामने
मई गिरा मई गिरा हाए
कोई आए मुझको थमने
चाँद निकला भी नही
और चाँदनी है सामने

बहलाओ यू ना सनम
प्यार की जूती कसमो से
हम अंजाने लोग सही
वाकिफ़ है इन रासमो से
हाए वाकिफ़ है इन रासमो से
चाँद निकला भी नही
और चाँदनी है सामने
मई गिरा मई गिरा हाए
कोई आए मुझको थमने
चाँद निकला भी नही
और चाँदनी है सामने
मई गिरा मई गिरा हाए
कोई आए मुझको थमने
चाँद निकला भी नही
और चाँदनी है सामने

Curiosità sulla canzone Chand Nikla Bhi Nahin Aur di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Chand Nikla Bhi Nahin Aur” di di Asha Bhosle?
La canzone “Chand Nikla Bhi Nahin Aur” di di Asha Bhosle è stata composta da JAIKSHAN SHANKAR, RAJINDER KRISHAN.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock