Beech Bhare Bazar Mein
बीच भरे बाज़ार
बीच भरे बाज़ार करेंगे
उनसे आँखे चार
हमारा दुनिया क्या कर लेगी
हमारा दुनिया क्या कर लेगी
अपनी बला से जलते है
तो जले ज़माने वाले
अपनी बला से जलते है
तो जले ज़माने वाले
अपना रास्ता देखे
हमको राह दिखाने वाले
हमको राह दिखाने वाले
जाएँगे उस पार
जाएँगे उस पार गिरा के रश्मो की दीवार
हमारा दुनिया क्या कर लेगी
हमारा दुनिया क्या कर लेगी
बीच भरे बाज़ार करेंगे
उनसे आँखे चार
हमारा दुनिया क्या कर लेगी
हमारा दुनिया क्या कर लेगी
दिल है अपना नज़रे अपनी
फिर कैसी मजबूरी
दिल है अपना नज़रे अपनी
फिर कैसी मजबूरी
नही डरेंगे करेंगे अपनी
हर एक ख्वाइश पूरी
करेंगे हर एक खवाइश पूरी
सच्चा हे अगर प्यार
सच्चा हे अगर प्यार
तो होगा अपना बेड़ा पर
हमारा दुनिया क्या कर लेगी
हमारा दुनिया क्या कर लेगी