Bahut Der Tumne Sataya Hai Mujhko

Laxmikant Pyarelal, Sahir Ludhianvi

बहुत देर तुमने सताया है मुझको
जो मैं अब सतौ तो क्या हो
बहुत देर तुमने सताया है मुझको
जो मैं अब सतौ तो क्या हो
तुम्हे पास आने पे मजबूर करके
ना खुद पास अओ तो क्या हो
बहुत देर तुमने

ओ ओ
बहुत देर तक मैने तुमको मनाया
बहुत देर तक मैने तुमको मनाया
मगर तुमने रह रहके दामन छुड़ाया
दामन छुड़ाए
तुम अब मेरा दामन पकड़ने चले हो
मैं दमना चूडौऊ तो क्या हो
बहुत देर तुमने

हर एक बात मानी है मैने तुम्हारी
हर एक बात मानी है मैने तुम्हारी
सदा तुम ही जीते सदा मैं ही हरी
सदा मैं ही हरी
मेरा भी तो आख़िर कोई हक है तुम पर
जो मैं ज़िद्द दिखौ तो क्या हो
बहुत देर तुमने

बड़े वो हो तुम मैं तुम्हे जानती हूँ
तुम्हारी ख़ुसमद को पहचानती हूँ
पहचानती हूँ
बहाने बनांने करीब आ रहे हो
जो मैं ताल जौ तो क्या हो
बहुत देर तुमने सताया है मुझको
जो मैं अब सतौ तो क्या हो
तुम्हे पास आने पे मजबूर करके
ना खुद पास अओ तो क्या हो
बहुत देर तुमने

Curiosità sulla canzone Bahut Der Tumne Sataya Hai Mujhko di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Bahut Der Tumne Sataya Hai Mujhko” di di Asha Bhosle?
La canzone “Bahut Der Tumne Sataya Hai Mujhko” di di Asha Bhosle è stata composta da Laxmikant Pyarelal, Sahir Ludhianvi.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock