Ankhon Se Ishara Karke Hamen
आँखों से इशारा करके हमें
आँखों से इशारा करके हमें
बहला भी गए बहका भी गए
दो दिल की रसीली उलझन को
दो दिल की रसीली उलझन को
उलझा भी गए सुलझा भी गए
आँखों से इशारा करके हमें
पूछा जो किसी ने हमसे कभी
क्या चीज़ मोहब्बत होती है
पूछा जो किसी ने हमसे कभी
क्या चीज़ मोहब्बत होती है
सीने से लगाकर याद तेरी
सीने से लगाकर याद तेरी
शर्मा भी गए घबरा भी गए
दो दिल की रसीली उलझन को
उलझा भी गए सुलझा भी गए
आँखों से इशारा करके हमें
बचपन से जवानी तक हमने
बचपन से जवानी तक हमने
जो बात न अब तक समझी थी
जो बात न अब तक समझी थी
मुँह फेर के नीची नजरों से
मुँह फेर के नीची नजरों से
समझा भी गए तड़पा भी गए
दो दिल की रसीली उलझन को
उलझा भी गए सुलझा भी गए
आँखों से इशारा करके हमें
बहला भी गए बहका भी गए
आँखों से इशारा करके हमें