Aji Pehli Mulaqat Mein
अजी पहली मुलाकात में
नहीं प्यार जताया करते
अजी पहली मुलाकात में
नहीं प्यार जताया करते
जब हाथ दिया है हाथों में
नहीं हाथ छुड़ाया करते
अजी पहली मुलाकात में
और हसी हो जाओगी अगर
पहनो प्यार के गहने
और हसी हो जाओगी अगर
पहनो प्यार के गहने
ओ प्यार के गहने पहना
कर तुम दिल में लगोगे रहने
ओ प्यार के गहने पहना
कर तुम दिल में लगोगे रहने
मेरी लैला
आहा
तेरा छैला
आहा
मांगे तेरे दिल में जगह
अजी पहली मुलाकात में
आ आ आ आ
आ आ आ हा हा
कितने हसीं आँखों ने देखे
दिल न किसी से बहला
कितने हसीं आँखों ने देखे
दिल न किसी से बहला
हो एक लड़की का इक लड़के से
प्यार का पहला पहला
हो एक लड़की का इक लड़के से
प्यार का पहला पहला
जालिम हरनि
आहा
जादूगरनी
आहा
प्यारी प्यारी आँखे न छुपा
अजी पहली मुलाकात में
पिछले जनम में शायद
मैंने प्यार किया था तुझसे
पिछले जनम में शायद
मैंने प्यार किया था तुझसे
ओ जनम जनम के साथिया
आज मिले हो मुझसे
जनम जनम के साथिया
आज मिले हो मुझसे
पिया पिया
बोलो क्या
किया तूने बातों पे फ़िदा
अजी पहली मुलाकात में
नहीं प्यार जताया करते
जब हाथ दिया है हाथों में
नहीं हाथ छुड़ाया करते
अजी पहली मुलाकात में
आ आ आ आ आ आ आ आ