Ae Yaar Mujhe Tham

RAVI, SAHIR LUDHIANVI

ह ह ह खली शराब जो हमने माशूक क्वे लिए
दो चार तो गज तो कागज़ी से उछल गया ह ह ह

वो देख उड़ेगा चढ़े जा भरे जाम
आए यार मुझे थाम आए यार मुझे थाम
आए यार मुझे थाम आए यार मुझे थाम
आए यार मुझे थाम आए यार मुझे थाम
दूँगी तुझे होंटो मे छुपाया हुआ इनाम
आए यार मुझे थाम आए यार मुझे थाम

बोतल का नशा भी है जवानी का नशा भी
बहकी है मेरे साथ मेरी शोख अदा भी
बोतल का नशा भी है जवानी का नशा भी
बहकी है मेरे साथ मेरी शोख अदा भी
हो जा ज़रा बेबाक उठा ले कोई इल्ज़ाम
आए यार मुझे थाम आए यार मुझे थाम
दूँगी तुझे होंटो मे छुपाया हुआ इनाम
आए यार मुझे थाम आए यार मुझे थाम

महके हुए इन गरमा नज़ारो पे नज़र कर
मचले हुए इन मस्त नज़ारो पर नज़र कर
महके हुए इन गरमा नज़ारो पे नज़र कर
मचले हुए इन मस्त इशारो पर नज़र कर
खाकी की जवानी पे अब भी ना हो बदनाम
आए यार मुझे थाम आए यार मुझे थाम
दूँगी तुझे होंटो मे छुपाया हुआ इनाम
आए यार मुझे थाम आए यार मुझे थाम

जीना है मेरी जान तो जीने का मज़ा ले
घबरा ना जमाने से जमाने की हवा ले
जीना है मेरी जान तो जीने का मज़ा ले
घबरा ना जमाने से जमाने की हवा ले
कहते है बुरा जिसको वो है सबसे भला काम
आए यार मुझे थाम आए यार मुझे थाम
दूँगी तुझे होंटो मे छुपाया हुआ इनाम
आए यार मुझे थाम आए यार मुझे थाम
आए यार मुझे थाम आए यार मुझे थाम

Curiosità sulla canzone Ae Yaar Mujhe Tham di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Ae Yaar Mujhe Tham” di di Asha Bhosle?
La canzone “Ae Yaar Mujhe Tham” di di Asha Bhosle è stata composta da RAVI, SAHIR LUDHIANVI.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock