Adayen Jab Hon Khatkedar
अदाएं जब हो लटकेदार
निगाहें भी हो झटकेदार
बचके जाये कहा दिलवाले
शावा
तो बचके जाये कहा दिल वाले
शावा
तो बचके जाये कहा दिल वाले
रसीले नैन मुसाफिर मार
हो बाते जिसकी लच्छेदार
तो बच के जाये कहा दिल वाले
शावा
तो बच के जाये कहा दिल वाले
शावा
हो बच के जाये कहा दिल वाले
हो हो हो होय
अक्ल की अंधी दुनिया समझे
प्यार को खोटा पैसा ये न जाने
वक़्त पड़े पर काम ये आये कैसा समझे
अक्ल की अंधी दुनिया समझे
प्यार को खोटा पैसा ये न जाने
वक़्त पड़े पर काम ये आये कैसा
कोई लाख करे इंकार मगर
जब हाथ पकड़ ले यार तो
तो बच के जाये कहा दिल वाले
शावा
तो बच के जाये कहा दिल वाले
अदाएं जब हो लटकेदार
निगाहें भी हो झटकेदार
बचके जाये कहा दिलवाले
शावा
तो बचके जाये कहा दिल वाले
हो हो हो हो हो होय
हो प्यार न करते तो क्या करते
प्यार किया सो अच्छा
सीधी साधी बात है जग की
एक से दो है अच्छा
प्यार न करते तो क्या करते
प्यार किया सो अच्छा
सीधी साधी बात है जग की
एक से दो है अच्छा
अजी हम तो है तैयार
हो दो का नाम है जोडीदार
तो बचके जाये कहा दिल वाले
शावा
तो बचके जाये कहा दिल वाले
रसीले नैन मुसाफिर मार
हो बाते जिसकी लच्छेदार
तो बच के जाये कहा दिल वाले
शावा
तो बच के जाये कहा दिल वाले
हो हो हो होय
हो भला प्यार का किसने आकर
दिल में कि दीवाली
अरे दे गई मुझको भी फुलझड़िया
एक दुपट्टे वाली
हो भला प्यार का किसने आकर
दिल में कि दीवाली
अरे दे गई मुझको भी फुलझड़िया
एक दुपटे वाली
कभी वो पहने चूड़ीदार कभी ज़ालिम काली सलवार
तो बचके जाये कहा दिल वाले
शावा
तो बचके जाये कहा दिल वाले
रसीले नैन मुसाफिर मार
हो बाते जिसकी लच्छेदारहो
तो बच के जाये कहा दिल वाले
शावा
तो बच के जाये कहा दिल वाले
शावा
तो बच के जाये कहा दिल वाले
अदाएं जब हो लटकेदार
निगाहें भी हो झटकेदार
बचके जाये कहा दिलवाले
शावा
तो बचके जाये कहा दिल वाले
शावा
तो बचके जाये कहा दिल वाले