Aap Yahan Se Jaane Ka
अजी मैंने कहा आप यहाँ से जाने का क्या लोगे
कौन मैं
हा जी आप यहाँ से जाने का क्या लोगे, क्या लोगे
क्या दोगे, क्या क्या दोगे जो मांगू वो तुम दोगे
क्यों नहीं, दिन को तारे तोड़ के ला दू
जन्नत की कालिया मंगवा दू और कुछ बोलो सनम
धंधे की कसम
हा हा धंधे की कसम मेरे धंधे की कसम, मगर
आप यहाँ से जाने का क्या लोगे, क्या क्या लोगे
म्म हम्म
कुछ तो सोचो
म्म
कुछ तो समझो
ओ हो
कुछ तो सोचो कुछ तो समझो रहने दो बेकार की बाते
बेकार की बाते
हा हा सुन लेगा बेदर्द ज़माना, दिल में रखो प्यार की बाते
प्यार की चोरी छुप नहीं सकती
छुप सकती हैं
हो बहती नदिया रुक नहीं सकती
रुक सकती हैं
प्यार की चोरी छुप नहीं सकती
बहती नदिया रुक नहीं सकती
कब से मेरे गले पड़ी हो
कब से मेरे गले पड़ी हो बनके एक दिवार खड़ी हो
जाउंगी मैं ना सनम
मेरे धंधे की कसम
हा हा धंधे की कसम हो तेरे धंधे की कसम
हाय आप यहाँ से जाने का क्या लोगे क्या क्या लोगे
नहीं जाउंगी
सुनो
क्या
सुनो ना
बोलो ना
अपने घर को छोड़ के जाऊ एक दिन मैं नादान नहीं हूँ
अरे तेरी की
अरे आखिर मैं भी दिल रखती हूँ चीज़ कोई बेजान नहीं हूँ
कहना मेरा मानो
ना मानु मै
कहना मेरा मानो
ना मानु मैं
ए पीछा मेरा छोड़ो
ना छोड़ू मैं
साया बनके साथ रहूंगी
साया बनके साथ रहूंगी, सारी दुनिया से ये कहूँगी
तुम ही हो मेरे बलम
मेरे धंधे की कसम
हो तेरे धंधे की कसम हो तेरे धंधे की कसम
हाय आप यहाँ से जाने का क्या लोगे (नहीं जाऊँगी)
क्या लोगे (नहीं जाऊँगी)
क्या लोगे, क्या (नहीं )