Aaj Phir Tum Hamen

JAI SHANKAR MISHRA, SANDEEP BANERJEE

आज फिर तुम हमें याद आने लगे
आज फिर तुम हमें याद आने लगे
आज फिर तुम हमें याद आने लगे
हम तेरा गीत फिर गुनगुनाने लगे
ह्म ह्म ह्म याद आने लगे
आज फिर तुम हमें याद आने लगे

यह था वादा मेरे गीत गाओगे तुम
ले सवारों के तुम स्वर सजाओगे तुम
यह था वादा मेरे गीत गाओगे तुम
ले सवारों के तुम स्वर सजाओगे तुम
याद जब भी हमारी तुम्हें आएगी
याद जब भी हमारी तुम्हें आएगी
मुस्कुराओगे तुम गुनगुनाओगे तुम
आज फिर तुम हमें याद आने लगे
आज फिर तुम हमें याद आने लगे

हर नया साज़ हमको बुलाता रहा
हर नया राग हमको रिझाता रहा
हर नया साज़ हमको बुलाता रहा
हर नया राग हमको रिझाता रहा
हर नये दिन नयी रात हर पल सदा
हर नये दिन नयी रात हर पल सदा
तुमको खोते रहे तुमको पाते रहे
आज फिर तुम हमें याद आने लगे
आज फिर तुम हमें याद आने लगे

कुच्छ कदम ही चले थे के बदली फ़िज़ा
नभ में बादल उमड़ाने घूमड़ाने लगे
कुच्छ कदम ही चले थे के बदली फ़िज़ा
नभ में बादल उमड़ाने घूमड़ाने लगे
दामिनी की चमक से दिशायें सभी
दामिनी की चमक से दिशायें सभी
प्रज्वलित हो गयी दिल धड़कने लगे
आज फिर तुम हमें याद आने लगे
आज फिर तुम हमें याद आने लगे
हम तेरा गीत फिर गुनगुनाने लगे
आज फिर तुम हमें याद आने लगे
आज फिर तुम हमें याद आने लगे

Curiosità sulla canzone Aaj Phir Tum Hamen di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Aaj Phir Tum Hamen” di di Asha Bhosle?
La canzone “Aaj Phir Tum Hamen” di di Asha Bhosle è stata composta da JAI SHANKAR MISHRA, SANDEEP BANERJEE.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock