Tu Mile Dil Khile [Afro Trap]

Lijo George

भीगा भीगा ये समा
मैं और तू भी जवान
आ मेरे पास साथिया
मुझको बुला रही है
क़ातिल ये आँखें तेरी
आ मेरे पास साथिया

ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
सारे संसार का प्यार
मैने तुझी में पाया

तू मिले (Hrishi)
तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
हाँ तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए

चंदा तुझे ओ
देखने को निकला करता है
आईना भी ओ
दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीन कोई नही
इतनी हसीन कोई नही
हुस्न दोनो जहाँ का
एक तुझ में सिमट के आया
तू मिले (Hrishi)

तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये

Curiosità sulla canzone Tu Mile Dil Khile [Afro Trap] di Asees Kaur

Chi ha composto la canzone “Tu Mile Dil Khile [Afro Trap]” di di Asees Kaur?
La canzone “Tu Mile Dil Khile [Afro Trap]” di di Asees Kaur è stata composta da Lijo George.

Canzoni più popolari di Asees Kaur

Altri artisti di Film score