Piya Ji Ke Sanng

Himesh Reshammiya

माना के हमने प्यार को
धीरे धीरे बढ़ाया हैं
लेकिन तुम ये जान लो
इंतज़ार हुआ ख़त्म
अब इश्क़ मोहब्बत
मिलन का मौसम आया हैं

चुनरी ले आओ आहा
कंगन पहनाओ आहा
गज़रा मंगवाओ
गज़रा लगवाओ

मेरे हाथो पे चमकादो मेहँदी का रंग
पहली रात,
पहली रात आयी मेरे पिया जी के संग

पहली रात आयी मेरे पिया जी के संग

लम्हे भर की हैं मज़बूरी
उनके मिलन में कुछ हैं दुरी
जी भर के हम प्यार करेंगे
धीरे धीरे चोरी चोरी

झुमका मंगवाओ आहा
बिंदिया चमकावो आहा
चूड़ी खनकावो
पायल पहनाओ

मेरे हाथो पे चमकादो मेहँदी का रंग
पहली रात,
पहली रात आयी मेरे पिया जी के संग

पहली रात आयी मेरे पिया जी के संग

थोड़े भोले थोड़े दीवाने
थोड़े शैतान मेरे हमजोली
इश्क़ में नैना पागल होंगे
खेलेंगे जब हम आंखमिचोली

गुलशन महकाओ आहा
थोड़ा शोर मचाओ आहा
सजना मन भाये
मुझे ऐसे सजाओ

मेरे हाथो पे चमकादो मेहँदी का रंग
पहली रात,
पहली रात आयी मेरे पिया जी के संग

पहली रात आयी मेरे पिया जी के संग

Altri artisti di Pop rock