Tum Aaogey

Rashmi Virag

मेरा घर तेरे बिना सुना है
मेरा घर तेरे बिना सुना है
खाली दीवारें तुझको पुकारे
खिड़की की तन्हाईयां बस निहारे
वो रस्ता जिसपे चलके तुम आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे

आँगन में भी धूप आती नही है
फूलों की क्यारी भी रूठी
घर तक तुम्हारे जो जाती है राहें
मुंह मोड़ के हमसे बैठी
कमरों की किस्मत जगाने को आजा
मेरे अंधेरे मिटाने को आजा
हर एक कोने को है ये यकीन आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे

हाथों की चूड़ी है खामोश देखो
टूटी बुढ़ापे की लाठी
पूजा की थाली में दम तोड़ती है
बहना की प्यारी सी राखी
हो मीठी सी लोरी सुनने को आजा
ममता के आँचल में छुपने को आजा
टूटे खिलौनो को है ये यकीन आओगे

तुम आओगे, तुम आओगे (तुम आओगे, तुम आओगे)
तुम आओगे, तुम आओगे (तुम आओगे, तुम आओगे)

Curiosità sulla canzone Tum Aaogey di Armaan Malik

Chi ha composto la canzone “Tum Aaogey” di di Armaan Malik?
La canzone “Tum Aaogey” di di Armaan Malik è stata composta da Rashmi Virag.

Canzoni più popolari di Armaan Malik

Altri artisti di Contemporary R&B