Sab Tera

AMAL ISRAR MALLIK, SANJEEV CHATURVEDI

ना जिया ज़िन्दगी एक पल भी
तुझसे होके जुदा सुन ज़रा

बिन तेरे मुझसे नाराज़ था दिल
तू मिला है तो है कह रहा

मैं तो तेरे रंग में
रंग चूका हूँ
बस तेरा बन चूका हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं सब तेरा

मैं तो तेरे ढंग में
ढल चुकी हूँ
बस तेरी बन चुकी हूँ
मेरा मुझमे कुछ भी नहीं
सब तेरा सब तेरा
सब तेरा सब तेरा

फिर दिल के रास्तों पे
तेरी आहाट जो हुई
हर धड़कन जश्न में है
ये इनायत जो हुई

हो ओ ओ ओ
फिर दिल के रास्तों पे
तेरी आहट जो हुई
हर धड़कन जश्न में है
ये इनायत जो हुई

मैं तो तुझे मिलके जी उठी हूँ
तेरी धड़कन में छुपी हूँ
मेरा मुझमे कुछ भी नहीं
सब तेरा सब तेरा
सब तेरा सब तेरा

ये हे हा हा हा हा हा हा हे हा हा हो हो हो हो

जिस पल तू साथ मेरे
उस पल में ज़िन्दगी है
तुझे पाके पाया सब कुछ
कोई ख्वाहिश अब नहीं है
हो ओ ओ ओ
जिस पल तू साथ मेरे
उस पल में ज़िन्दगी है
तुझे पाके पाया सब कुछ
कोई ख्वाहिश अब नहीं है

हम्म मैं तो बस तुझसे ही बना हूँ
तेरे बिन मैं बेवजह हूँ
मेरा मुझे कुछ भी नहीं
सब तेरा सब तेरा
सब तेरा सब तेरा

Curiosità sulla canzone Sab Tera di Armaan Malik

Quando è stata rilasciata la canzone “Sab Tera” di Armaan Malik?
La canzone Sab Tera è stata rilasciata nel 2016, nell’album “2016 Shinning Star - Armaan Malik”.
Chi ha composto la canzone “Sab Tera” di di Armaan Malik?
La canzone “Sab Tera” di di Armaan Malik è stata composta da AMAL ISRAR MALLIK, SANJEEV CHATURVEDI.

Canzoni più popolari di Armaan Malik

Altri artisti di Contemporary R&B