Pyaar Hai Toh Hai

Dheeraj Kumar

वादियों को दिल के बदले
मिल गई बहार है
नाम न रिश्ते का जाने
फिर भी तोह गुलजार है

चाहे चकोर चाँद को
तारों का क्या मयार है
हारे न तो प्यार में
वो बिसात ही बेकार है

सीप को कर फना
मोती बना श्रृंगार है
फिर भी क्यों उसे पाने को
रहता ये बेकरार है

प्यार है तो है
प्यार है तो है
पूछो न क्यों है कैसे है
प्यार है तो है
प्यार है तो है
रहने दो जो है जैसे है

नैन भी जब आंसुओं से, हो रहे होते जुदा
रो रहे होते हैं वो भी, कहते-कहते अलविदा

नैन भी जब आंसुओं से, हो रहे होते जुदा
रो रहे होते हैं वो भी, कहते-कहते अलविदा
सांस और धड़कन के नाते, से ही बनती जिंदगी
मर भी जाएं पर ना, इक दूजे के बिन चलते कभी

मान लो तो प्रेम और, ना मानो तो है बस एक वहम
दर्द में अपना कोई, सोचो कैसे बने मरहम

प्यार की खुशबू बने
छूए फूलों को जो बयार है
मिलने की दरकार है
वरना तो क्या बस खार है

प्यार है तो है
प्यार है तो है
पूछो न क्यों है कैसे है
प्यार है तो है
प्यार है तो है
रहने दो जो है जैसे है

Curiosità sulla canzone Pyaar Hai Toh Hai di Armaan Malik

Chi ha composto la canzone “Pyaar Hai Toh Hai” di di Armaan Malik?
La canzone “Pyaar Hai Toh Hai” di di Armaan Malik è stata composta da Dheeraj Kumar.

Canzoni più popolari di Armaan Malik

Altri artisti di Contemporary R&B