Ailaan [Remix]

Arko

आज इस लमहा करता हूँ वादा
तेरा खयाल मैं रखूँगा खुद से ज़्यादा
अब से हर लमहा पहला इरादा
तेरी मुस्कान की हिफ़ाज़त सबसे ज़्यादा

मेरे महबूब का क़ासिद आया है
उसका फ़रमान पढ़ता हूँ

मैं ये एलान करता हूँ, ये एलान करता हूँ
मैं तुझ पे मरता हूँ, तुझ पे मरता हूँ
एक तेरे ही दरस का इंतज़ार करता हूँ

इस इश्क़ का कोई रंग नहीं
कोई मोल नहीं, कोई जंग नहीं
इक़रार नहीं, इज़हार नहीं
खुददार है बस, बेज़ार नहीं

रब का तू नूर है, तेरा सजदा मैं
सर-ए-आम करता हूँ

मैं ये एलान करता हूँ, ये एलान करता हूँ
मैं तुझ पे मरता हूँ, तुझ पे मरता हूँ
मैं ये एलान करता हूँ, ये एलान करता हूँ
मैं तुझ पे मरता हूँ, मैं तुझ पे मरता हूँ
एक तेरे ही दरस का इंतज़ार करता हूँ
एक तेरे ही दरस का इंतज़ार करता हूँ

Canzoni più popolari di Arko

Altri artisti di Film score