Tu Mila To Haina

Kunal Vermaa

मैंने ख्वाबों में तुम्हारा नूर देखा है
दिल ने भी तुमको कहीं तो ज़रूर देखा है
मैं रोज तेरा चेहरा सुनहरा
आँखों में लेके जगा
क्या जानता था तू भी था मेरा
अब जो मिला तो लगा
देर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
धीरे धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना
देर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
धीरे धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना
आ ओ ओ ओ ओ

तुझसे किसी भी बहाने
मैं रोज मिलता रहूँ
खुदको भी मैं जान लूँगा
जो मैं तुझे जान लूँ
तू जो दिखाये देखे निगाहें
तू जो सुनाये सुनूँ
सौाँसों की है अब किसे जरूरत
तेरे भरोसे जियूं
देर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
धीरे धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना
देर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
धीरे धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना
ओ ओ ओ ओ

रहने लगा आजकल हूँ
मैं पास इतना तेरे
सारी तेरी आती जाती
मैं गिन सकूँ धड़कनें
आँखों में तेरी रातें खतम हो
बाँहों में हो हर सुबह
फिर भी ना अपनी बातें खतम हो
चलता रहे सिलसिला
देर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
धीरे धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना
देर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
धीरे धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना
ओ हम्म ना ओ ओ ओ ओ

Curiosità sulla canzone Tu Mila To Haina di Arijit Singh

Chi ha composto la canzone “Tu Mila To Haina” di di Arijit Singh?
La canzone “Tu Mila To Haina” di di Arijit Singh è stata composta da Kunal Vermaa.

Canzoni più popolari di Arijit Singh

Altri artisti di Film score