Saanson Ko [Remix by DJ Shadow]

SHARIB SABRI, TOSHI SABRI, SHAKEEL AZMI

साँसों को जीने का इशारा मिल गया
डूबा मैं तुझमें तो किनारा मिल गया

साँसों को जीने का इशारा मिल गया
ज़िन्दगी का पता दोबारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़मज़दा ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे बिन तेरे दिल ये था ग़मज़दा

आराम दे तू मुझे बरसों का हूँ मैं थका
पलकों पे रातें लिए तेरे वास्ते मैं जगा

आराम दे तू मुझे बरसों का हूँ मैं थका
पलकों पे रातें लिए तेरे वास्ते मैं जगा
मेरे हर दर्द की गहराई को महसूस करता है तू
तेरी आँखों से ग़म तेरा मुझे मालूम होने लगा
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया

मैं राज़ तुझसे कहूँ हमराज़ बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ़्तगू अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा

मैं राज़ तुझसे कहूँ हमराज़ बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ़्तगू अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा
जुदा जब से हुआ तेरे बिना खामोश रहता हूँ मैं
लबों के पास आ अब तू मेरी आवाज़ बन जा ज़रा
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़मज़दा ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे बिन तेरे दिल ये था ग़मज़दा

Curiosità sulla canzone Saanson Ko [Remix by DJ Shadow] di Arijit Singh

Chi ha composto la canzone “Saanson Ko [Remix by DJ Shadow]” di di Arijit Singh?
La canzone “Saanson Ko [Remix by DJ Shadow]” di di Arijit Singh è stata composta da SHARIB SABRI, TOSHI SABRI, SHAKEEL AZMI.

Canzoni più popolari di Arijit Singh

Altri artisti di Film score