Phir Aur Kya Chahiye [Chill Beats]

Amitabha Bhattacharya

बदले तेरे माही
ला के जो कोई सारी
दुनिया भी दे दे अगर तो
किसे दुनिया चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद
ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए

सुन हनिए जिंद जानिए
सौ बार जनम लू
तो भी तू ही
हमदम हर दफ़ा चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए

हो जब तक तेरी नींद ना टूटे
उगता नही है सूरज मेरा
ख्वाब रहे किस काम के मेरे
ख्वाब से प्यारा तू सच मेरा
सुन हनिए जिंद जानिए
ज़ख़्मों को मेरे मरहम की जगह
बस तेरा छुआ चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए

Curiosità sulla canzone Phir Aur Kya Chahiye [Chill Beats] di Arijit Singh

Chi ha composto la canzone “Phir Aur Kya Chahiye [Chill Beats]” di di Arijit Singh?
La canzone “Phir Aur Kya Chahiye [Chill Beats]” di di Arijit Singh è stata composta da Amitabha Bhattacharya.

Canzoni più popolari di Arijit Singh

Altri artisti di Film score