Murshida

ANU MALIK, RAHAT INDORI

न न न न न न हम्म

पहली शर्त जुदाई है
इश्क़ बड़ा हरजाई है
दिल पे किसने दस्तक दी
तुम हो या तन्हाई है
तुझको भूले बैठे थे
फिर से तेरी याद आई है
दिल पे किसने दस्तक दी तुम हो या तन्हाई है
मुर्शिदा मुर्शिदा मुर्शिदा अल मदद दोस्ता मुर्शिदा
अलविदा अलविदा अलविदा अलविदा दोस्तां अलविदा

सूखे फूल हैं हाथों में
प्यार का मौसम चाहा था
उसने ज़ख्म दिए हमको
जिस से मरहम चाहा था जिस से मरहम चाहा था
अबके ओस की बूंदों ने
दिल में आग लगायी है
दिल पे किसने दस्तक दी तुम हो या तन्हाई है
मुर्शिदा मुर्शिदा मुर्शिदा अल मदद दोस्ता मुर्शिदा
अलविदा अलविदा अलविदा अलविदा दोस्तां अलविदा

पल पल बंजर बंजर है
आज भी तेरी ख्वाहिश है
तुझसे मिले ये किस्मत थी
तुझसे बिछड़ना साज़िश है तुझसे बिछड़ना साज़िश है
जिसके सपने देखे थे उसने नींद उड़ाई है
दिल पे किसने दस्तक दी तुम हो या तन्हाई है
मुर्शिदा मुर्शिदा मुर्शिदा अल मदद दोस्ता मुर्शिदा
अलविदा अलविदा अलविदा अलविदा दोस्तां अलविदा
मुर्शिदा मुर्शिदा मुर्शिदा अल मदद दोस्ता मुर्शिदा
अलविदा अलविदा अलविदा अलविदा दोस्तां अलविदा
मुर्शिदा मुर्शिदा मुर्शिदा अल मदद दोस्तां मुर्शिदा

Curiosità sulla canzone Murshida di Arijit Singh

Chi ha composto la canzone “Murshida” di di Arijit Singh?
La canzone “Murshida” di di Arijit Singh è stata composta da ANU MALIK, RAHAT INDORI.

Canzoni più popolari di Arijit Singh

Altri artisti di Film score