Makhmali [Prithviraj]
पहली दफा जो मिली हैं
ये शाम हैं बावली सी
तू साथ हैं तो पिया जी
रेत भी हैं मखमली सी
पहली दफा जो मिली हैं
ये शाम हैं बावली सी
तू साथ हैं तो पिया जी
रेत भी हैं मखमली सी
तस्वीर से बाहर
तू यूँ आया हैं
तू यूँ आया तस्वीर से बाहर सामने
ये अंबर नदिया
सब मन की गलियां
हाँ अंबर नदिया
मन की गलियां सब हो गये
मखमली मखमली
प्यार तेरा मखमली
मखमली मखमली
प्यार तेरा मखमली
सावरे तेरा साथ हैं सावरे
तेरे संग हम जुगनू भी तारे
तेरे संग मीठे पूरे सारे
तेरे संग हमने जो माँगा हैं
सब ही मुकम्मल हुआ
हो तेरे रास्ते पे जो चले हैं
तेरी आदतों में यूँ ढले हैं
तेरे संग हैं तो हम भले हैं
ये हमको हासिल हुआ
मैं प्रेम की छाया तू पूरी काया
हम छाया काया एक दूजे में खो गये
तेरी सांस की दस्तक
से जान की हद तक
हाँ सांस से लेकर
जान की हद तक
हम हो गये
मखमली मखमली
प्यार तेरा मखमली
मखमली मखमली
प्यार तेरा मखमली
मखमली
प्यार तेरा मखमली.