Main Hoon Saath Tere

Shakee Azmi, Kunaal Verma

आसमां सितारों से छलकने लगा
चाँद सा तू जो मुझमें चमकने लगा
आसमां सितारों से छलकने लगा
चाँद सा तू जो मुझमें चमकने लगा
रहू हूँ तेरे यूँ पास में बनू तेरा एहसास मैं
यार जी लूं आ तेरी हर सांस मैं
चाँद सा तू ढलता तू सुबह सा है निकलता
तेरे साए में चलता मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
है येही इरादा तुझे चाहूं खुद से ज्यादा
दिल से है ये वादा मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे

सीने में तेरे प्यार की उडती है पतंगें
उड़के यूँ हवा में तेरा मैं आँचल हुआ
ओ भीगा हूँ तेरे साथ मैं बारिशों में तेरी
बिखरी जो तेरी ज़ुल्फ़ तो मैं बादल हुआ
तेरी काली आंखें मेरे ख्वाब का है दरिया
मैं उतर के इनमें खो गया
है येही इरादा तुझे चाहूं खुद से ज्यादा
दिल से है ये वादा मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे

तेरे ही लिए रात भी दिन भी मैं गुजारूं
सोये तू तुझे रात भर मैं देखा करूँ
मुझमें तू कुछ इस तरह से हो गया है शामिल
तेरे बिन चलूँ भीड़ में तो तन्हा लगूं
आईना हो कोई नज़र आये मुझको तुही
मैं भी तेरा चेहरा हो गया
है येही इरादा तुझे चाहूं खुद से ज्यादा
दिल से है ये वादा मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे

Curiosità sulla canzone Main Hoon Saath Tere di Arijit Singh

Quando è stata rilasciata la canzone “Main Hoon Saath Tere” di Arijit Singh?
La canzone Main Hoon Saath Tere è stata rilasciata nel 2023, nell’album “Non Stop Arijit Singh Hits ”.
Chi ha composto la canzone “Main Hoon Saath Tere” di di Arijit Singh?
La canzone “Main Hoon Saath Tere” di di Arijit Singh è stata composta da Shakee Azmi, Kunaal Verma.

Canzoni più popolari di Arijit Singh

Altri artisti di Film score