Hawayein

IRSHAD KAMIL, PRITAM CHAKRABORTY

तुझको मैं रख लूं वहाँ
जहां पे कहीं है मेरा यकीन
मैं जो तेरा ना हुआ
किसी का नहीं किसी का नहीं
ले जाए जाने कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाये तुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
बेगानी है ये बाघी
हवाएं हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ
ना मुझको खबर
ना तुझको पता
ओ ओ ओ ओ(हवाएं हवाएं हवाएं हवाएं)

बनाती है जो तू वो यादें
जाने संग मेरे कब तक चले
इन्ही में तो मेरी
सुबह भी ढले
शामें ढले मौसम ढले
ख्यालों का शहर तू जाने तेरे होने से ही आबाद है
हवाएँ हक में वही है आते जाते जो तेरा नाम ले
देती है जो सदायें हवाएं हवाएं
न जाने क्या बताएँ हवाएं हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ
ना मुझको खबर
ना तुझको पता
ओ ओ ओ ओ ओ

चेहरा क्यूँ मिलता तेरा यूँ ख़्वाबों से मेरे
ये क्या राज़ है
कल भी मेरी ना थी तू ना होगी तू कल
मेरी आज है
तेरी है मेरी सारी वफ़ाएँ वफ़ाएँ
मांगी हे तेरे लिए दुआएँ दुआएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाएँ मुझे कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

Curiosità sulla canzone Hawayein di Arijit Singh

In quali album è stata rilasciata la canzone “Hawayein” di Arijit Singh?
Arijit Singh ha rilasciato la canzone negli album “Hawayein” nel 2017 e “Tum hi ho” nel 2022.
Chi ha composto la canzone “Hawayein” di di Arijit Singh?
La canzone “Hawayein” di di Arijit Singh è stata composta da IRSHAD KAMIL, PRITAM CHAKRABORTY.

Canzoni più popolari di Arijit Singh

Altri artisti di Film score