Hardum Humdum [Film Version]

Sayeed Quadri

ये ली है मेरी आंखें ने
कसम है आज
रखेगी तुझे ख्वाब में
हमेषा हरदम हर पल
हर शब हरदम हमदम
ये ली है मेरी आंखें ने
कसम है आज
रखेगी तुझे ख्वाब में
हमेषा हरदम हर पाल
हर शब हमदम हमदम
ये ली है मेरी आंखें ने

कितना हूं चाहता
कैस कहूं तुझे
साया तेरा दीखे
तो चुम लू उसे
जिस दिन तुझे मिलू
दिल ये दुआ करे
दीन ये खतम न हो
ना शम को ढले
रहै बस सठ हम तु रहे पास
रखुं में तुझ बाहों में
हमेषा हरदम हर पल
हर शब हमदम हमदम
ये ली है मेरी आंखें ने

दिल चाहे हर घड़ी
तकता रहूं तुझे
जब नींद मेी हो तू
जब तू सुबह उठे
ये तेरी जुल्फ जब चेहरा मेरा छुवे
दिल चाहे उंगलियाँ उनमे उलझी रहे
सुन आए मेरे सनम सुन मेरी जान
तू है एहसास मैं
हमेशा हरदम हर पल
हर शब हमदम हमदम
ये ली है मेरी आंखें ने

Curiosità sulla canzone Hardum Humdum [Film Version] di Arijit Singh

Chi ha composto la canzone “Hardum Humdum [Film Version]” di di Arijit Singh?
La canzone “Hardum Humdum [Film Version]” di di Arijit Singh è stata composta da Sayeed Quadri.

Canzoni più popolari di Arijit Singh

Altri artisti di Film score