Bairiya [Trending]
Amitabh Bhattacharya
हक़ अपनी ज़रा सी जान पे
तुझे पहली नज़र में ही दे दिया
तेरा कुछ भी नहीं मैं ये बोल के
बना सबकुछ मेरा तू, बैरिया
बैरिया, बैरिया, बैरिया
बैरिया, बैरिया, बैरिया
पियूँ अमृत का प्याला मान के
तूने हँस के ज़हर जो दे दिया
"तेरा कुछ भी नहीं मैं," ये बोल के
बना सबकुछ मेरा तू, बैरिया, बैरिया
बैरिया, बैरिया, बैरिया
बैरिया, बैरिया, बैरिया