Baatein Ye Kabhi Na [Male]

SAYEED QUADRI, JEET GANNGULI

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
तू जहाँ जाए मेहफ़ूज़ हो
तू जहाँ जाए मेहफ़ूज़ हो
दिल मेरा मांगे बस ये दुआ
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा

हमदर्द है हमदम भी है
तू साथ है तो ज़िन्दगी
तू जो कभी दूर रहे
ये हमसे हो जाए अजनबी
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
कैसे करें हम उसको बयाँ
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा

जागी भी है रोई भी है
आँखें ये रातों में मेरे
क्यों हर घड़ी मिलके तुझे
लगती रहे बस तेरी कमी
हम तो ना समझे तुम ही कहो
हम तो ना समझे तुम ही कहो
क्यों तुमको पाके तुमसे जुदा
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा

Curiosità sulla canzone Baatein Ye Kabhi Na [Male] di Arijit Singh

Chi ha composto la canzone “Baatein Ye Kabhi Na [Male]” di di Arijit Singh?
La canzone “Baatein Ye Kabhi Na [Male]” di di Arijit Singh è stata composta da SAYEED QUADRI, JEET GANNGULI.

Canzoni più popolari di Arijit Singh

Altri artisti di Film score