Sharminda Hoon

JAVED AKHTAR, A.R. RAHMAN, A R Rahman

मैं एक लहर हूँ जो समय की नदी से
बस तुमसे मिलने किनारे थी आई
मगर जो भी हो हर एक लहर को
मिट जाना है नदी में ही जा के

तुमको मैंने चाहा भी है
तुम्हीं को मैंने ग़म भी दिए
शर्मिंदा हूँ, शर्मिंदा हूँ शर्मिंदा हूँ
तुमको मैंने चाहा भी है
तुम्हीं को मैंने ग़म भी दिए
शर्मिंदा हूँ शर्मिंदा हूँ शर्मिंदा हूँ
सच कहती हूँ दिल ही दिल में शर्मिंदा हूँ

दुनिया जो चाहे कह ले
पर तुझको मिलने से पहले
ख़ुद से भी ना मिल सका था मैं
खोया सा था मैं उलझा सा था
कि तुझ बिन मेरी ना थी खोई राहें
मेरी ज़िन्दगी तुझ बिन थी जैसे
ओस की बुँदें पत्ती से अब गिरी अब गिरी
ओ ओस की बुँदें पत्ती से अब गिरी अब गिरी

मैं अगर साँस थी, तुम खुशबु थे
कैसे-कैसे पल पल जादू के
तुम्हें ऐसे खो के अकेली मैं ज़िंदा हूँ क्या

कागज़ था मैं हवा में उड़ता
तूने मुझ पर जाने क्या लिख दिया
मुझको अब तो नए शब्द हैं मिल गए
हैं शब्द ये प्यार के

तुमको मैंने चाहा भी है
तुम्हीं को मैंने ग़म भी दिए
शर्मिंदा हूँ शर्मिंदा हूँ
सच कहती हूँ दिल ही दिल में शर्मिंदा हूँ

सितारों से आगे जहां और भी है
अभी इश्क के इम्तिहाँ और भी है, और भी है
तू शाहीन है परवाज़ है काम तेरा तेरे सामने
आसमान और भी है सितारों से आगे जहां और भी है

तुम हो सच कि हो कोई परछाई
क्या तुम एक ख़्वाब हो जो कहीं नहीं
भीगी है पलकें मेरी तकिये हैं मेरे नम
तुम ही बताओ मुझको कैसे भुलाऊँ ये गम
तुमको मैंने चाहा भी है
तुम्हीं को मैंने ग़म भी दिए
शर्मिंदा हूँ शर्मिंदा हूँ शर्मिंदा हूँ शर्मिंदा हूँ

दुनिया जो चाहे कह ले
पर तुझको मिलने से पहले
ख़ुद से भी ना मिल सका था मैं
खोया सा था मैं उलझा सा था
कि तुझ बिन मेरी ना थी खोई राहें
मेरी ज़िन्दगी तुझ बिन थी जैसे
ओस की बुँदें पत्ती से अब गिरी अब गिरी
मेरी ज़िन्दगी तुझ बिन थी जैसे
ओस की बुँदें पत्ती से अब गिरी अब गिरी
ओ ओस की बुँदें पत्ती से अब गिरी अब गिरी

Curiosità sulla canzone Sharminda Hoon di A.R. Rahman

Quando è stata rilasciata la canzone “Sharminda Hoon” di A.R. Rahman?
La canzone Sharminda Hoon è stata rilasciata nel 2012, nell’album “Ekk Deewana Tha”.
Chi ha composto la canzone “Sharminda Hoon” di di A.R. Rahman?
La canzone “Sharminda Hoon” di di A.R. Rahman è stata composta da JAVED AKHTAR, A.R. RAHMAN, A R Rahman.

Canzoni più popolari di A.R. Rahman

Altri artisti di Pop rock