Tu Hi Meri Aankh

Nida Fazli

हम्म हम्म
हम्म हम्म

तू ही मेरी आँखे
तू ही दिल की धड़कन है
जलते तपते सूरज मे
तू प्यार का सावन है
तू ही मेरी आँखे
तू ही दिल की धड़कन है
जलते तपते सूरज मे
तू प्यार का सावन है

मर्दो की दुनिया मे औरत
बनकर जनम लिया है
किस्मत के हाथों से मैने
हर पल ज़हर पिया है
मर्दो की दुनिया मे औरत
बनकर जनम लिया है
किस्मत के हाथों से मैने
हर पल ज़हर पिया है

मैं तो अपराधी थी तूने
क्यू ये जुर्म किया है
नारी का ये रूप ही मेरा
तेरा दुश्मन है
तू ही मेरी आँखे
तू ही दिल की धड़कन है
जलते तपते सूरज मे
तू प्यार का सावन है

मेरे आँसू दीपक बनकर
तुझको राह दिखाए
तेरे सारे काँटे मेरे
पैरों मे चुभ जाए
मेरे आँसू दीपक बनकर
तुझको राह दिखाए
तेरे सारे काँटे मेरे
पैरों मे चुभ जाए

मेरे ग़म हर दुख मे बीती
तेरा साथ निभाए
तेरा जीवन हो ना जैसा
मेरा जीवन है
तू ही मेरी आँखे
तू ही दिल की धड़कन है
जलते तपते सूरज मे
तू प्यार का सावन है

Curiosità sulla canzone Tu Hi Meri Aankh di Anuradha Paudwal

Chi ha composto la canzone “Tu Hi Meri Aankh” di di Anuradha Paudwal?
La canzone “Tu Hi Meri Aankh” di di Anuradha Paudwal è stata composta da Nida Fazli.

Canzoni più popolari di Anuradha Paudwal

Altri artisti di Film score