Satyam Shivam Sundaram

CHANDRA KAMAL, RAVI CHOPRA

सत्यं शिवं सुन्दरम् बोल कर
पल की सवेरे खोला कर

सत्यं शिवं सुन्दरम् बोल कर
पलके सवेरे खोला कर
मंदिर में जाके महादेव के
मंदिर में जाके महादेव के
जय शिव शंभु तू बोला कर
सत्यं शिवं सुन्दरम् बोल कर
पलके सवेरे खोला कर

महादेव रक्षा करेंगे तेरी
उनकी कृपा पे विश्वास रख
संजीवनी शंभु के नाम की
तू अपनी हर साँस के पास रख
रम जाएगी शिव में जब आत्मा
कर देंगी चिंताओं का खात्मा
पल-पल ना ऐसे डोला कर

सत्यं शिवं सुन्दरम् बोल कर
पलके सवेरे खोला कर

तुझे काल से डर लगे क्यों भला
महाकाल हर-पल तेरे साथ हैं
नज़र आए ना आए तुझको, मगर
चलते पकड़ कर तेरा हाथ हैं
निस-दिन किया कर तू शिव साधना
अमृत है भोले की आराधना
अमृत वाणी में खोया कर

सत्यं शिवं सुन्दरम् बोल कर
पलके सवेरे खोला कर

भोले हैं 'भोले', मना ले इन्हें
कर ध्यान दो पल, रिझा ले इन्हें
पहले तू मन को शेवारा बना
फिर अपने मन में बसा ले इन्हें
हाथों में इनके है जीवन-मरण
तू छोड़ ना देना इनके चरण
भक्ति को ना तू तोड़ा कर

सत्यं शिवं सुन्दरम् बोल कर
पलके सवेरे खोला कर

मंदिर में जाके महादेव के
मंदिर में जाके महादेव के
जय शिव शंभु तू बोला कर

सत्यं शिवं सुन्दरम् बोल कर
पलके सवेरे खोला कर
सत्यं शिवं सुन्दरम् बोल कर
पलके सवेरे खोला कर

Curiosità sulla canzone Satyam Shivam Sundaram di Anuradha Paudwal

Chi ha composto la canzone “Satyam Shivam Sundaram” di di Anuradha Paudwal?
La canzone “Satyam Shivam Sundaram” di di Anuradha Paudwal è stata composta da CHANDRA KAMAL, RAVI CHOPRA.

Canzoni più popolari di Anuradha Paudwal

Altri artisti di Film score