Phir Yeh Sawan Ki Ghata

Shyam

फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं
दिल ये कहता हैं उन्हें याद मेरी आई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं
दिल ये कहता हैं उन्हें याद मेरी आई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं

हमारी दास्तान बरखा उन्हें सुनाएगी
हमारी दास्तान बरखा उन्हें सुनाएगी
ये बहते पानी के सरगम उन्हें सताएगी
उनको ना आने की बहारो ने कसम खाई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं
दिल ये कहता हैं उन्हें याद मेरी आई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं

हमारा प्यार वो दिल से मिटता नही सकते
हमारा प्यार वो दिल से मिटता नही सकते
चुराके दिल मेरा आखें चुरा नही सकते
वो भुला दे जो हूमें उनकी भी रषवाई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं
दिल ये कहता हैं उन्हें याद मेरी आई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं

Curiosità sulla canzone Phir Yeh Sawan Ki Ghata di Anuradha Paudwal

Quando è stata rilasciata la canzone “Phir Yeh Sawan Ki Ghata” di Anuradha Paudwal?
La canzone Phir Yeh Sawan Ki Ghata è stata rilasciata nel 2008, nell’album “Nagma-E-Mohabbat”.
Chi ha composto la canzone “Phir Yeh Sawan Ki Ghata” di di Anuradha Paudwal?
La canzone “Phir Yeh Sawan Ki Ghata” di di Anuradha Paudwal è stata composta da Shyam.

Canzoni più popolari di Anuradha Paudwal

Altri artisti di Film score