Pal Mein Khaffa Kabhi

Majrooh Sultanpuri

पल मे खफा कभी पल मे मगन
पल मे खफा कभी पल मे मगन
है बात क्या ए शोला बदन
कभी तू बुझती कभी भड़कती
फिरती हो कहा

दुश्मन है वो जा का
ढूंडू उसे में परेशान यहाँ वहा

पल मे खफा कभी पल मे मगन
है बात क्या ए शोला बदन
कभी तू बुझती कभी भड़कती
फिरती हो कहा

दुश्मन है वो जा का
ढूंडू उसे में परेशान

चिंगारिया हसीन आँखो की
आए मेरी शमा किसे जलाएगी आज
चिंगारिया हसीन आँखो की
आए मेरी शमा किसे जलाएगी आज

ये ना पूछो देख ही जाओ
ये सुलगती सी नज़र
कैसे कैसे च्छूपने वाले
चेहरो से परदा हटाएगी आज
पल मे खफा कभी पल मे मगन
है बात क्या आए शोला बदन
कभी तू बुझती कभी भड़कती
फिरती हो कहा

दुश्मन है वो जा का
ढूंडू उसे में परेशान

कैसे बचोगे मेरी नज़र से
देखो ना जानेमन ये है चिरागो की शाम
कैसे बचोगे मेरी नज़र से
देखो ना जानेमन ये है चिरागो की शाम

इन चिरागो की ज़ूबा पर
नाम जिसका लिखा है
ज़ालिमो का कतलीओ का
समझो के है आज किस्सा तमाम
पल मे खफा कभी पल मे मगन

है बात क्या आए शोला बदन
कभी तू बुझती कभी भड़कती
फिरती हो कहा

दुश्मन है वो जा का
ढूंडू उसे में परेशान

Curiosità sulla canzone Pal Mein Khaffa Kabhi di Anuradha Paudwal

Chi ha composto la canzone “Pal Mein Khaffa Kabhi” di di Anuradha Paudwal?
La canzone “Pal Mein Khaffa Kabhi” di di Anuradha Paudwal è stata composta da Majrooh Sultanpuri.

Canzoni più popolari di Anuradha Paudwal

Altri artisti di Film score