Meri Agosh Mein

Anuradha Paudwal

मेरी आगोश में
मेरा दिलदार हैं
चैन ही चैन ले
प्यार ही प्यार हैं
राते हसीन सुबहे जवान
मस्ती में है सारा जहाँ
अबना कहीं लगता मेरा दिल
सपनो में मेरी जान खो जाए
दीवाने तू दामन थाम डाले

ऊ भीगे फूल
भी कहे चमन
खुसबू से महका
हैं गगन
शबनमो से चल
रहा बदन जाने क्यूँ
हो भीगे फूल
भी कहे चमन
खुसबू से महका हैं गगन
शबनमो से चल रहा
बदन जाने क्यूँ
रश में नहाई पवन
बस में नही प्यासा मॅन
इस में क्या करूँ तेरी
नज़रों से मैं तो डरूँ

सपनो मेरी जान खो जाए
दीवाने क्यूँ ना हम हो जाए

ऊ आज रोक ना मुझे सनम
हैं तुझे तो प्यार की कसम
तोड़ दूँगा मैं सारे भरम
हारे हन आज रोक ना मुझे सनम
हैं तुझे तो प्यार की कसम
तोड़ दूँगा मैं सारे भरम हारे हन
लब को मेरे चूम के
पहलू में आँचलो के
रुत भी क्या खूब हैं
इतना हसीन महबूब हैं

सपनो मेरी जान खो जाए
दीवाने क्यूँ ना हम हो जाए

मेरी आगोश में मेरा दिलदार हैं
चैन ही चैन ले प्यार ही प्यार हैं
राते हसीन सुबहे जवान
मस्ती में है सारा जहाँ
अबना कहीं लगता मेरा दिल

सपनो में मेरी जान खो जाए
दीवाने क्यूँ ना हम हो जाए

खो जाए खो जाए

Canzoni più popolari di Anuradha Paudwal

Altri artisti di Film score