Mata Bhi Too Pita Bhi Too

LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, MAJROOH SULTANPURI, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

माता भी तू पिता भी तू
माता भी तू पिता भी तू
बहना का अभिमान भी तू
तेरे सिवा मेरा कौन है भैया
तेरे सिवा मेरा कौन है भैया
मेरा तो भगवान भी तू
माता भी तू पिता भी तू
माता भी तू पिता भी तू
बहना का अभिमान भी तू

संग तेरे मेरा बचपन खिला
संग तेरे मेरा बचपन खिला
घर है मेरा खुशियों का मेला
भाई बहुत होंगे दुनिया में
तू लाख में एक अकेला
मेरे तो इस छोटे से मन का
सबसे बड़ा अरमान भी तू
माता भी तू पिता भी तू
बहना का अभिमान भी तू
तेरे सिवा मेरा कौन है भैया
तेरे सिवा मेरा कौन है भैया
मेरा तो भगवान भी तू
माता भी तू पिता भी तू
बहना का अभिमान भी तू

मैं जग में आया तेरी खातिर
मेरा जनम कब मेरे लिए है
मैं जग में आया तेरी खातिर
मेरा जनम कब मेरे लिए है
राखी की सोगंध है बहना
जीना मारना तेरे लिए है
खाली मेरी अपनी ही नही तू
जीवन भी है जान भी तू

माता भी तू पिता भी तू
बहना का अभिमान भी तू
तेरे सिवा मेरा कौन है भैया
तेरे सिवा मेरा कौन है भैया
मेरा तो भगवान भी तू
माता भी तू पिता भी तू
बहना का अभिमान भी तू

Curiosità sulla canzone Mata Bhi Too Pita Bhi Too di Anuradha Paudwal

Chi ha composto la canzone “Mata Bhi Too Pita Bhi Too” di di Anuradha Paudwal?
La canzone “Mata Bhi Too Pita Bhi Too” di di Anuradha Paudwal è stata composta da LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, MAJROOH SULTANPURI, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Canzoni più popolari di Anuradha Paudwal

Altri artisti di Film score