Lo Shuru Ho Gaya

BHUVAN-HARI, LOKENDRA

लो शुरू हो गया
ज़िंदगी का सुहाना सफ़र
ज़िंदगी का सुहाना सफ़र
चल पड़े हम वाहा
मस्ती ओ का समा हैं जिधर
मस्ती ओ का समा हैं जिधर
लो शुरू हो गया

मॅन में उमंग हैं
दिल में तरंग हैं
सपनो में अपने फूलो का रंग हैं
मॅन में उमंग हैं
दिल में तरंग हैं
सपनो में अपने फूलो का रंग हैं
निकले हैं घर से कुछ तो करेंगे
हसके जीएँगे जी भर के हासेंगे ऊ
ज़िंदगी ये चली देखो देखो ले कर किधर
देखो देखो ले कर किधर
लो शुरू हो गया
ज़िंदगी का सुहाना सफ़र
ज़िंदगी का सुहाना सफ़र
लो शुरू हो गया

नीले अकॉशा तले उँचे महेल हैं
बलखाती सड़को पे कैसी हलचल हैं
नीले अकॉशा तले उँचे महेल हैं
बलखाती सड़को पे कैसी हलचल हैं
सागर की ल़ाहेरे जैसे बुलाए
ऐसी में कोई कैसे ना आए ऊ
कह उठा दिल यही
सपनो से प्यारा हैं ये सहेर
सपनो से प्यारा हैं ये सहेर
लो शुरू हो गया
ज़िंदगी का सुहाना सफ़र
ज़िंदगी का सुहाना सफ़र
चल पड़े हम वाहा
मस्ती ओ का समा हैं जिधर
मस्ती ओ का समा हैं जिधर
लो शुरू हो गया

Curiosità sulla canzone Lo Shuru Ho Gaya di Anuradha Paudwal

Chi ha composto la canzone “Lo Shuru Ho Gaya” di di Anuradha Paudwal?
La canzone “Lo Shuru Ho Gaya” di di Anuradha Paudwal è stata composta da BHUVAN-HARI, LOKENDRA.

Canzoni più popolari di Anuradha Paudwal

Altri artisti di Film score