Kamariya Lachke Re

SAMEER, NAGRATH RAJESH ROSHAN

शोला जैसे भड़के रे दिल मेरा धड़के रे

कमरिया लचके रे (जुम्पा हा जिकुम हा जिकुम)
बाबू ज़रा बचके रे (आहा चिकुम आहा चिकुम)
शोला जैसे भड़के रे दिल मेरा धड़के रे
जले रे जले रे जले रे जले रे जले रे मोरा जिया
छूना ना छूना ना छूना ना छूना ना छूना ना मोहे पिया

है आई कहाँ से ओ दिलरुबा
जादू सा तेरा सब पे चला

अरे दीवानों को ना ऐसे जला
यूँ ना दिलों पर छुरियाँ चला

कमरिया लचके रे (जुम्पा हा जिकुम हा जिकुम)
बाबू ज़रा बचके रे (आहा चिकुम आहा चिकुम)
शोला जैसे भड़के रे
दिल मेरा धड़के रे

आई रे आई रे आई
सपनों की रानी है आई
सपनों की रानी है आई
आई रे आई रे आई रे आई

हो हो हो हो हो
हे हे हे हे हे

एक ना एक दिन मिल जाएगी
हमको भी सपनों की रानी

आई रे आई रे आई आई रे आई रे आई
आई रे आई रे आई आई रे आई रे आई

अहा अहा

साँसों में है चिंगारियाँ सीने में कोई चुभन है
नस नस में जागी अगन है

साँसों में है चिंगारियाँ सीने में कोई चुभन है
नस नस में जागी अगन है

रोक ना तू इस आग को
जलने दे जो भी अगन है
देख ज़माना मगन है

मेरे कलेजे में कोई तीर है गड़ा
चढ़ा रे चढ़ा रे चढ़ा रे, कैसा ज़हर है चढ़ा

तुझको नहीं कुछ भी होश है
तेरी उमर का ये दोष है

दीवानों को ना ऐसे जला
यूँ ना दिलों पर छुरियाँ चला

कमरिया लचके रे (जुम्पा हा जिकुम हा जिकुम)
बाबू ज़रा बचके रे (आहा चिकुम आहा चिकुम)
शोला जैसे भड़के रे दिल मेरा धड़के रे

आ आ आ आ आ आ

सारा जहां पीछे पड़ा दुश्मन बनी ये जवानी
मुश्किल में है ज़िन्दगानी

सारा जहां पीछे पड़ा दुश्मन बनी ये जवानी
मुश्किल में है ज़िन्दगानी

डर है तुझे किस बात का हम तेरे साथी हैं जानी
फिर काहे सोचे दीवानी

कहीं दीवाना तो कहीं कातिल है खड़ा
जाना मेरे जाना ओहो मुश्किल है बड़ा

जाएगी बच के अब तू कहाँ
तू है जहाँ अब हम है वहाँ

दीवानों को ना ऐसे जला
यूँ ना दिलों पर छुरियाँ चला

कमरिया लचके रे (जुम्पा हा जिकुम हा जिकुम)
बाबू ज़रा बचके रे (आहा चिकुम आहा चिकुम)
शोला जैसे भड़के रे दिल मेरा धड़के रे

Curiosità sulla canzone Kamariya Lachke Re di Anuradha Paudwal

Chi ha composto la canzone “Kamariya Lachke Re” di di Anuradha Paudwal?
La canzone “Kamariya Lachke Re” di di Anuradha Paudwal è stata composta da SAMEER, NAGRATH RAJESH ROSHAN.

Canzoni più popolari di Anuradha Paudwal

Altri artisti di Film score