Jab Mere Samne Chand Hai Aasman Ki Taraf Kyon Uthaun Najar

Rani Malik

जब मेरे सामने चाँद है
जब मेरे सामने चाँद है
आसमान की तरफ क्यों उठाऊ नज़र
जब मेरे सामने चाँद है
आसमान की तरफ क्यों उठाऊ नज़र

चाँदनी की ज़रूरत नही
चाँदनी की ज़रूरत नही
प्यार की रोशनी में हैं इतना असर

जब मेरे सामने चाँद है

जब से तेरा ये साथ मिला
दिल की धड़कन होश में हैं
जब से तेरा ये साथ मिला
दिल की धड़कन होश में हैं

अब ना सपने हम देखेंगे
जानेमन आहोश में हैं

तेरी आँखों में जो नूर हैं
तेरी आँखों में जो नूर हैं
कर सकेगा ना सूरज भी ऐसी सहेर

जब मेरे सामने चाँद है

जब से चाहत में डूबा हूँ
तब से मिली परवाज़ मुझे
जब से चाहत में डूबा हूँ
तब से मिली परवाज़ मुझे

दुनिया की परवाह ना आज कोई
अपनी मोहब्बत पे नाज़ मुझे

सरगमी आशिक़ाना सदा
सरगमी आशिक़ाना सदा
आज ढाएगी दिल पे कसम से कहेर
जब मेरे सामने चाँद है
आसमान की तरफ क्यों उठाऊ नज़र

चाँदनी की ज़रूरत नही
प्यार की रोशनी में हैं इतना असर
जब मेरे सामने चाँद है

Curiosità sulla canzone Jab Mere Samne Chand Hai Aasman Ki Taraf Kyon Uthaun Najar di Anuradha Paudwal

Chi ha composto la canzone “Jab Mere Samne Chand Hai Aasman Ki Taraf Kyon Uthaun Najar” di di Anuradha Paudwal?
La canzone “Jab Mere Samne Chand Hai Aasman Ki Taraf Kyon Uthaun Najar” di di Anuradha Paudwal è stata composta da Rani Malik.

Canzoni più popolari di Anuradha Paudwal

Altri artisti di Film score