Dhire Dhire

LALIT SEN, NAWAB ARZOO

शाम ढाल रही हैं
शाम ढाल रही हैं
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
धड़कन मचल रही हैं
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
मुश्किल हैं दिल बचना
मिल जाए कोई दीवाना
अपना उससे बना लून
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
शाम ढाल रही हैं
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
धड़कन मचल रही हैं
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
मुश्किल हैं दिल बचना
मिल जाए कोई दीवाना
अपना उससे बना लून
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे

घर में बैठी रहूं पर
दिल मेरा पांच्ची बन उडद जाए
घर में बैठी रहूं पर
दिल मेरा पांच्ची बन उडद जाए
जाम की आँखों से ही मुझ को
जाने क्या क्या खाब दिखाए
प्यार की मीठी बाते कोई
कानो में कह जाए
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
हन शाम ढाल रही हैं
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे

उमरा बहोट नझुक हैं
मुझसे बोले सारी सखियाँ
उमरा बहोट नझुक हैं
मुझसे बोले सारी सखियाँ
नैन किसी से मिल जाए तो
झुक जाती हैं मेरी आखियाँ
दीवाना होके मॅन मेरा
गीत मिलन के गाए
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
शाम ढाल रही हैं
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे

मिल गया हैं मुझे कोई अपना
आज मिलन का हैं वादा
मिल गया हैं मुझे कोई अपना
आज मिलन का हैं वादा
जीना मारना साथ हैं उसके
दिल का हैं ये इरादा
वो आँखों के रास्ते
मेरे दिल में उतरता जाए
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
शाम ढाल रही हैं
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
धड़कन मचल रही हैं
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
मुश्किल हैं दिल बचना
मिल जाए कोई दीवाना
अपना उससे बना लून
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
हन शाम ढाल रही हैं
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
धड़कन मचल रही हैं
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे
धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे

Curiosità sulla canzone Dhire Dhire di Anuradha Paudwal

In quali album è stata rilasciata la canzone “Dhire Dhire” di Anuradha Paudwal?
Anuradha Paudwal ha rilasciato la canzone negli album “Raat - It Happened One Night” nel 2008 e “Kaise Hota Hai Pyaar” nel 2008.
Chi ha composto la canzone “Dhire Dhire” di di Anuradha Paudwal?
La canzone “Dhire Dhire” di di Anuradha Paudwal è stata composta da LALIT SEN, NAWAB ARZOO.

Canzoni più popolari di Anuradha Paudwal

Altri artisti di Film score