Agar Mujhse Mohabbat Thi

Shyam Raj

अगर मुझसे मोहब्बत थी मुझे अपनी वफ़ा देते
अगर मुझसे मोहब्बत थी मुझे अपनी वफ़ा देते
नही थी अगर किसी काबिल मुझे दिल से भुला देते
अगर मुझसे मोहब्बत थी मुझे अपनी वफ़ा देते

तुम्हे पाने की हसरत मे
तुम्हे पाने की हसरत मे
बहुत रोई मेरी चाहत
चिरागो की तरह जलना
यही है अब मेरी किस्मत मेरी किस्मत
मैं जिंदा हू ना जाने क्यू
कभी तुम ही बता देते
मैं जिंदा हू ना जाने क्यू
कभी तुम ही बता देते
नही थी अगर किसी काबिल मुझे दिल से भुला देते

जुदा थे तुम मेरे दिल से कहा तुमको सदा देते

मोहब्बत के मुक़द्दर मे
मोहब्बत के मुक़द्दर मे
कभी आँसू कभी आहे
चले किसके सहारे हम
ना मंज़िल है ना है राहें ना है राहें
नही देखी खुशी हमने तुम्हे कैसे बता देते
नही देखी खुशी हमने तुम्हे कैसे बता देते
मेरी खातिर जमाने की सभी रस्मे मिटा देते

अगर मुझसे मोहब्बत थी मुझे अपनी वफ़ा देते
अगर मुझसे मोहब्बत थी मुझे अपनी वफ़ा देते

Curiosità sulla canzone Agar Mujhse Mohabbat Thi di Anuradha Paudwal

Chi ha composto la canzone “Agar Mujhse Mohabbat Thi” di di Anuradha Paudwal?
La canzone “Agar Mujhse Mohabbat Thi” di di Anuradha Paudwal è stata composta da Shyam Raj.

Canzoni più popolari di Anuradha Paudwal

Altri artisti di Film score