Tan Ye Mera - The Kiss of Love

KUMAAR, ANIRUDH RAVICHANDER

तन ये मेरा, चाँद सा
तूने छुआ जलने लगा
धीरे धीरे नशा पिघलने लगा
सोया हुआ ये पल फिसलने लगा

तू ही रे, तू ही रे जिस यहाँ चाहें हम
तू ही रे जो यहाँ, दिल में रहें
तेरी ही बाहों में, साँसें मेरी जाए थम
सारा दिन सारी रात तुझमें कटे

चाहूँ मं प्यार तेरा, हैं ये अरमान मेरा
आ मेरे पास, मेरी धड़कन खो जरा

दुझमे ही डूबना हैं, सुबह तक जागना हैं
जाने दे आँखों से नींदें जो जाती हैं

दोनों हम ऐसे गुम, चाहत में हुए
दुनिया को पता भी नहीं

चाहें दूर हर घड़ी ठहरा आसमां
दूर हम जाए ना कभी

यूही हम साथ रहे, पुरे ये ख़्वाब करें
नजरें ये बोलती हैं नजरों से, सुन तो ले

लब जो कहें, लब ही सुने
इनको जुदा हम ना करें

तू ही रे, तू ही रे जिसे यहाँ चाहें हम
तू ही रे जो यहाँ, दिल में रहें

Curiosità sulla canzone Tan Ye Mera - The Kiss of Love di Anirudh Ravichander

Quando è stata rilasciata la canzone “Tan Ye Mera - The Kiss of Love” di Anirudh Ravichander?
La canzone Tan Ye Mera - The Kiss of Love è stata rilasciata nel 2017, nell’album “Best of Love : Anirudh Ravichander”.
Chi ha composto la canzone “Tan Ye Mera - The Kiss of Love” di di Anirudh Ravichander?
La canzone “Tan Ye Mera - The Kiss of Love” di di Anirudh Ravichander è stata composta da KUMAAR, ANIRUDH RAVICHANDER.

Canzoni più popolari di Anirudh Ravichander

Altri artisti di Pop rock