Ro Ne Do - The Pain of Love

KUMAAR, ANIRUDH RAVICHANDER

रोने दो रोने दो
सीने में दरिया हैं, आँखों से बहने दो
बांटो ना मेरा ग़म, मुझको ही सहने दो
ऐ खुदा क्यों जुद़ा कर दिया साँसों को
दिन लेके भर दिया मुझमे इन रातों को
हाथों से हैं जुदा, हाथों को रोने दो
होंगो पे इस दिल की बातों को रोने दो
ओ ओ हो हो ओ ओ ओ हो हो
पाने को कुछ नहीं, सबकुछ हैं खोने को
सहमा दिल छोड़े ना
धड़कन के कोने को
आ आ आ आ आ आ आ

ओ ओ हो हो ओ ओ ओ हो हो
बीते पल फिर से जीयु इन पलकों तले
लेकिन ये मुमकिन नहीं, ना लग तू गले
कैसे कहूँ के हर एक लम्हा
टूट रहा हूँ मैं तो यहाँ
होंठ छिले है, बर्फ जुबा हैं
हाल मै कैसे कर दूँ बयां
ओ ओ हो हो ओ ओ ओ हो हो
रोने दो रोने दो
सीने में दरिया हैं, आँखों से बहने दो
बांटो ना मेरा ग़म, मुझको ही सहने दो
है खुदा क्यों जुद़ा कर दिया साँसों को
दिन लेके भर दिया मुझमे इन रातों को
हाथों से हैं जुदा, हाथों को रोने दो
होंगो पे इस दिल की बातों को रोने दो
ओ ओ हो हो ओ ओ ओ हो हो
पलकों के काँधे पे ख़ाबों को रोने दो
याद़ों के सिरहाने यादों को रोने दो

Curiosità sulla canzone Ro Ne Do - The Pain of Love di Anirudh Ravichander

Chi ha composto la canzone “Ro Ne Do - The Pain of Love” di di Anirudh Ravichander?
La canzone “Ro Ne Do - The Pain of Love” di di Anirudh Ravichander è stata composta da KUMAAR, ANIRUDH RAVICHANDER.

Canzoni più popolari di Anirudh Ravichander

Altri artisti di Pop rock