Step Copy

Puneet Sharma

Show Me What You Got!

दिल से हूँ लौंडा
मैं तो फुल नॉटी
फूल नॉटी फुल नॉटी
स्मूथ मेरे मूव
मेरी हॉट बॉडी हॉट बॉडी
दिल से हूँ लौंडा
मैं तो फुल नॉटी
स्मूथ मेरे मूव मेरी हॉट बॉडी
नाचूं मैं जो फ्लोर पे
देखे मुझे गौर से
कुड़ियों की तिरछी नज़र पापी
सारी पार्टी करे मेरा
स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी
सारी पार्टी करे मेरा
स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी
सारी पार्टी करे मेरा
स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी
सारी पार्टी करे मेरा
स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी

साथ मेरे तू
ज़रा सरक सरक ना
नैन लड़ा के मुझे
अँखियों से चख ना
डांस तो मेरे पूरे
ब्लड में भरा है
बेबी तुझको सीखा दूँ
आजा लचक माचक ना
फॉलो मुझे कर
जो मैं मूव करूँगा
बाहों में लेके
तुझे ग्रोव करूँगा
मेरे जैसा स्टेप
कोई कर नहीं सकता
फ्लोर पे आज मैं ये
प्रूव करूँगा

अच्छा तो ये सुन!

थिरकता लगे तू हंटर हाय
कड़कती मैं एक थंडर उफ़
लगाऊं मैं तेरे चक्कर हो
आ लेले तू मेरा नंबर
चेहरे से लगता है जज़्बाती
जज़्बाती जज़्बाती
बॉय नेक्स्ट डोर वाला
बंदा भी बंदा भी

चेहरे से लगता हूँ जज़्बाती
बॉय नेक्स्ट डोर वाला बंदा भी

नाचूं मैं जो फ्लोर पे
देखे मुझे गौर से
कुड़ियों की तिरछी नज़र पापी
नज़र पापी नज़र पापी

सारी पार्टी करे मेरा
स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी
सारी पार्टी करे मेरा
स्टेप कॉपी हाँ स्टेप कॉपी
सारी पार्टी करे मेरा
स्टेप कॉपी हाँ स्टेप कॉपी
सारी पार्टी करे मेरा
स्टेप कॉपी हाँ स्टेप कॉपी

सारी पार्टी करे तेरा
स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी
सारी पार्टी करे तेरा
स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी

तू नचदे जा रे
स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी
तू नचदे जा रे
स्टेप कॉपी स्टेप कॉपी.

Curiosità sulla canzone Step Copy di Amit Trivedi

Chi ha composto la canzone “Step Copy” di di Amit Trivedi?
La canzone “Step Copy” di di Amit Trivedi è stata composta da Puneet Sharma.

Canzoni più popolari di Amit Trivedi

Altri artisti di Film score