Jaikal Mahakal
जयकाल महाकाल
विकराल शम्भो
जीवन हो या मृत्यु
दोनो ही तुम हो
जन्मों जन्मान्तर की
लड़ियाँ ये कड़ियाँ
हर योनी हर जीवन
रखवाल तुम हो
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
विकराल शम्भो
जीवन हो या मृत्यु
दोनो ही तुम हो
जन्मों जन्मान्तर की
लड़ियाँ ये कड़ियाँ
हर योनी हर जीवन
रखवाल तुम हो
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
सृष्टि के संचालक
माह प्राण तुम हो
तुम ही सुख तुम ही दुख
निर्वाण तुम हो
सूरज से तेजस्वी
सागर से निर्मल
चंदा भी तारे भी
भ्रमाण्ड तुम हो
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जीवन की नैया तुम
पतवार तुम हो
इस पार उस पार
मजधार तुम हो
कण कण ये हर क्षण ये
तुमसे बना है
गूंजे जो घट भीतर
ओमकार तुम हो
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
हो जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
हिमालय के सिर का
शृंगार तुम हो
गंगा की पावन सी
एक धार तुम हो
डम डम डम डमरू का
एक नाद तुम हो
शंखों के हृदयो की
हुंकार तुम हो
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
कृपाल शम्भो
त्रिलोक व्यापे हैं
तेरे चरण हो
तेरी कृपा हो तो
जीवन प्रकट हो
तेरे ही कोप से
सृष्टि भसम हो
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
हो जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जीवन का मृत्यु का
खेला रचाया
एक लाया दुनिया में
एक भिजवाया
इंसान बेचारे ने
आँसू बहाया
तेरा ये खेला
समझ ही ना पाया
तेरा ये खेला
समझ ही ना पाया
सोचे के अपना कोई
खोया गवाया
जो तेरा था वो जाकर
तुझमें समाया
जो तेरा था वो जाकर
तुझमें समाया
तेरा था वो जाकर
तुझ में समाया
तेरा था वो जाकर
तुझ में समाया
जयकाल महाकाल
विकराल शम्भो
जीवन हो या मृत्यु
दोनो ही तुम हो
जन्मों जन्मान्तर की
लड़ियाँ ये कड़ियाँ
हर योनी हर जीवन
रखवाल तुम हो
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
विकराल शम्भो
जीवन हो या मृत्यु
दोनो ही तुम हो
जन्मों जन्मान्तर की
लड़ियाँ ये कड़ियाँ
हर योनी हर जीवन
रखवाल तुम हो
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
हो जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल