Krishna Aayega
जब जब इश्स दुनिया में
ज़ुल्म बढ़ेगा ज़ुल्म बढ़ेगा
जब पाप का जाग पे
ज़हेर चडेगा ज़हेर चडेगा
लोभ और क्रोध होगा
सच का विरोध होगा
वो पानी मुरली बजाएगा
कृष्णा आएगा आएगा
कृष्णा आएगा
कृष्णा कृष्णा कृष्णा
कृष्णा आएगा
जब जब इश्स दुनिया में
ज़ुल्म बढ़ेगा ज़ुल्म बढ़ेगा
जब पाप का जाग पे
ज़हेर चडेगा ज़हेर चडेगा
लोभ और क्रोध होगा
सच का विरोध होगा
वो पानी मुरली बजाएगा
कृष्णा आएगा आएगा
कृष्णा आएगा
कृष्णा कृष्णा कृष्णा
कृष्णा आएगा
अंधेरा उजाले से टकराए तो
बुराई ज़माने पे च्छा जाए तो
अंधेरा उजाले से टकराए तो
बुराई ज़माने पे च्छा जाए तो
किसी युग में फिर कोई
अर्जुन अगर अर्जुन अगर
कुरुक्षेत्र जाने से
घभराए तो घभराए तो
अर्जुन को शिक्षा देने
दुनिया को दीक्षा देने
वो अपनी गीता सुनाएगा
कृष्णा आएगा आएगा
कृष्णा आएगा
कृष्णा कृष्णा कृष्णा
कृष्णा आएगा
फिर गीत गूंजेंगे
गोकुल की गलियो में हो
फिर गीत गूंजेंगे
गोकुल की गलियो में
फिर रंग आएगा
मधुबन की कलियो में
फिर वृंदावन में
वो माखन चुराएगा
माखन चुराएगा
फिर गोपियो को वो
आके सताएगा आके सताएगा
फिर मुरली बाजेगी
फिर राधा नाचेगी
वो मीठी धुन फिर सुनाएगा
कृष्णा आएगा आएगा
कृष्णा आएगा
कृष्णा कृष्णा कृष्णा
कृष्णा आएगा
वो कृष्ण कनाईया मुरलीधर
मॅन मोहन कुंज बिहारी है
मॅन मोहन कुंज बिहारी है
गोपाल मनोहर दुख भंजन
घनश्याम अटल बाँवरी है
घनश्याम अटल बाँवरी है
हो कान्स विनाशक महारथी
शुदर्शन चक्र धरी है
शुदर्शन चक्र धरी है
बन कुंज बिराहिया सवारिया
नंदलला कन मुरारी है
हर रूप निराले हैं उसके
हर लीला उसकी न्यारी हैं
वो गोपी नाच मदन मोहन
वो श्याम पीताम्बर आएगा
वो श्याम पीताम्बर आएगा
आएगा युगंधार आएगा
आएगा युगंधार आएगा
जाई कृष्णा जाई जाई कृष्णा
जाई कृष्णा जाई जाई कृष्णा
जाई कृष्णा जाई जाई कृष्णा
कृष्णा आएगा आएगा
कृष्णा आएगा
आएगा युगंधार आएगा
आएगा युगंधार आएगा
आएगा युगंधार आएगा