Jai Mata Jai Mata

Hasan Kamal

जय माता जय जय माता दी जय माता जय जय माता दी
मिलकर बोलो जय माता दी ज़ोर से बोलो जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी जय माता जय जय माता दी
जय माता जय जय माता दी

शेरावालिये हो ज्योतावालिये

शेरावालिये हो ज्योतावालिये

मेरा रास्ता रोक ना पाई
कोई पर्वत कोई खाई
मेरे कदम कहा फिर रुकते
तेरी सदा जो मुझ तक आई
लग जा गले से आकर देने आया तुझे बधाई
शेरावालिये हो ज्योतावालिये

शेरावालिये हो ज्योतावालिये

जुग जुग जिए रे मेरा भाई
तेरा प्यार है मेरी कमाई
जिसकी हसरत थी बरसो से
देखो वही घड़ी शुभ आई
इसका शहरा मैने बँधा
ये है तेरी कृपा ओ माई
शेरावालिये हो ज्योतावालिये

शेरावालिये हो ज्योतावालिये

माता तेरी दया का खाली होता नही ख़ज़ाना
जो आए बस लेकर आए श्रद्धा का नज़राना
शेरावालिये हो ज्योतावालिये
शेरावालिये हो ज्योतावालिये
जय माता जय माता बोलू दुनिया मेरी बसा दे
जय माता जय माता बोलू दुनिया मेरी बसा दे
मेरी आँखो की ठंडक है मेरी साहेबजादे
मेरी साहेबजादे मेरी साहेबजादे
शेरावालिये हो ज्योतावालिये

शेरावालिये हो ज्योतावालिये
शेरावालिये हो ज्योतावालिये
शेरावालिये हो ज्योतावालिये
शेरावालिये हो ज्योतावालिये

Curiosità sulla canzone Jai Mata Jai Mata di Amit Kumar

Chi ha composto la canzone “Jai Mata Jai Mata” di di Amit Kumar?
La canzone “Jai Mata Jai Mata” di di Amit Kumar è stata composta da Hasan Kamal.

Canzoni più popolari di Amit Kumar

Altri artisti di Film score